मेड्रिड। पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सोमवार को कहा कि वे 41 साल की उम्र तक फुटबॉल खेलते रहना चाहते हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक स्पेन के क्लब रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले रोनाल्डो अभी 31 साल के हैं और अगले 10 साल तक मैदान में सक्रिय रहना चाहते हैं। रोनाल्डो ने रियल के साथ 2021 तक अपने करार के नवीकरण के बाद यह बात कही। 2021 में रोनाल्डो 36 साल के हो जाएंगे।
रोनाल्डो ने क्लब के साथ नया करार करते हुए क्लब तथा प्रशंसकों को धन्यवाद दिया और कहा कि यह उनके जीवन का एक अहम दिन है। रोनाल्डो ने कहा कि मैंने अपने करार का नवीकरण किया है लेकिन यह अंतिम नवीकरण नहीं है। मैं 41 साल की उम्र तक खेलते रहना चाहता हूं। पांच साल काफी लम्बा अरसा होता है और इस दौरान मैं अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।
घुटने की चोट से उबरकर मैदान में लौटे मोडिक
यह भी पढ़े :इन 6 की जमात में शामिल हो सकते हैं कोहली
यह भी पढ़े :कुक नं.1, ये हैं भारत-इंग्लैंड के टॉप-10 बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया ने विटोरी और बोरोवेक को सहायक कोच के रूप में चुना
सऊदी अरब में अंडर-17 एशियाई कप क्वालीफायर खेलेगा भारत
बांग्लादेश दौरे के लिए श्रीलंकाई टीम से बाहर हुए मिश्रा
Daily Horoscope