लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग के 17वें दौर में शनिवार देर रात खेले गए मुकाबले में चेल्सी ने क्रिस्टल पैलेस को 1-0 से मात दी। लंदन के सेलहस्र्ट पार्क में खेले गए इस मुकाबले में चेल्सी के लिए डिएगो कोस्टा ने एकमात्र गोल किया। मुकाबले के पहले हाफ की समाप्ति से दो मिनट पहले 43वें मिनट में डिएगो ने गोल दागा और चेल्सी की जीत सुनिश्चित की। दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच एक भी गोल नहीं हुआ और इस कारण यह जीत चेल्सी के नाम रही। लीग सूची में चेल्सी 43 अंकों के साथ शीर्ष पर है। क्लब ने अब दूसरे स्थान पर काबिज लीवरपूल (34 अंक) से नौं अंकों की दूरी बना ली है। [@ गौतम गंभीर से आगे निकले विराट कोहली, लेकिन टॉप-10 से दूर]
चेल्सी के कोच एंटोनियो कोंटे ने कहा कि खेल शानदार था। मेरे खिलाडिय़ों को बधाई। मैं उनसे काफी खुश हूं और वे इस जीत के हकदार हैं। हम खेल में और सुधार कर सकते हैं। विभिन्न पहलुओं से खेल में सुधार हो सकता है। एंटोनियो ने कहा कि जिस स्तर पर टीम पहुंची है, वह उससे बेहद खुश हैं। हालांकि, यह जानना भी जरूरी है कि उनके पास इस सत्र में केवल 17 मुकाबले में और इस कारण लीग सूची पर नहीं बल्कि विपक्षी टीमों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
मैनचेस्टर युनाइटेड ने वेस्ट ब्रोम को दी मात
एशियाई खेल : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गत चैंपियन जापान पर 4-2 से हासिल की
अनुश अग्रवाल ने ड्रेसाज व्यक्तिगत में जीता ऐतिहासिक कांस्य पदक
थर्ड नेशनल फिजिकल डीसाबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप-2023 शुरू
Daily Horoscope