हरिद्वार। इलीट सीनियर महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के तीसरे दिन सोमवार को दो बार की जूनियर विश्व चैम्पियन तेलंगाना की निखत जरीन ने अपना मुकाबला जीतते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया, लेकिन इसी साल महिला विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली रेलवे की सोनिया लाथेर उलटफेर का शिकार हो चैम्पियनशिप से बाहर हो गईं। विश्व चैम्पियनशिप में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली कविता चहल ने आसानी से अपना मुकाबला जीत अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।
वहीं मणिपुर की सरजुबाला (48 किलोग्राम) देवी ने भी क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चत कर ली है। सोनिया 57 किलोग्राम भारवर्ग में कमला बिष्ट के हाथों उलटफेर का शिकार हुईं। कमला ने सोनिया को 2-1 मात दी। उम्मीद थी कि सोनिया इस मैच में आसानी से जीत लेंगी लेकिन कमला ने बाजी पलट दी। शुरू से ही आक्रामक मूड में दिख रहीं कमला के पंचों के सामने सोनिया असहज नजर आईं।
रविचंद्रन अश्विन बने नं.1 गेंदबाज, देखें टॉप-10
मैसी का 100वां अंतर्राष्ट्रीय गोल, अर्जेंटीना ने कुराकाओ को 7-0 से रौंदा
मियामी ओपन : ट्रेविसन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची रिबाकिना
तीसरा टी20 : वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से दी मात, सीरीज 2-1 से जीती
Daily Horoscope