बीकानेर। रेलवे ग्राउंड में आयोजित हुए रोटरी मरुधरा कप का फाइनल मुकाबला रविवार को रोटरी क्लब बीकानेर ने 9 विकेट से जीत लिया। मेजबान क्लब के अध्यक्ष आनंद आचार्य ने बताया कि रविवार को आयोजित रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा और रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के बीच हुए फाइनल मुकाबले मे मिडटाउन ने बेहतरीन करते हुए 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की।
मैच मे टॉस जीतते हुए मरुधरा ने पहले बल्लेबाजी का निणर्य लिया तथा 162 रनों का अच्छा स्कोर बनाया। इसमें सर्वाधिक योगदान टीम के कप्तान शकील अहमद का रहा, वहीं इस स्कोर को गंभीरता से लेते हुए टीम मिडटाउन की शुरुआती जोड़ी अरविंद पारीक तथा कप्तान आशीष चूरा ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 123 रनों की साझेदारी निभाई। मैन ऑफ द मैच रहे अरविंद पारीक ने 63 बॉल पर 84 रन बनाए।
ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने
यूरो 2024 क्वालीफायर : फ्रांस ने हॉलैंड को हराया, बेल्जियम भी जीता
वाराणसी में कैरम टूर्नामेंट 26 से 29 मार्च तक, राजस्थान टीम रवाना
डब्लूपीएल 2023: शिवर ब्रंट का कैच छोड़ना भारी साबित हुआ : एलिसा हीली
Daily Horoscope