नई दिल्ली। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की सीरीज के शेष तीन टेस्ट के लिए मंगलवार को टीम की घोषणा की। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की टीम इंडिया में वापसी हुई है। हालांकि अनुभवी सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की छुट्टी कर दी गई है। अब भारत के पास दो ही विशेषज्ञ ओपनर मुरली विजय व लोकेश राहुल हैं। राजकोट टेस्ट में फ्लॉप रहने के बाद गंभीर को विशाखापट्टनम टेस्ट के दौरान ही रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया था।
गंभीर आज मंगलवार को वायनाड में राजस्थान के खिलाफ दिल्ली की ओर से खेलते हुए पहली पारी में 10 रन पर ही आउट हो गए। एक और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अंगूठे की चोट से उबर गए हैं और माना जा रहा था कि उनकी वापसी होगी। हालांकि वे भी दिल्ली के लिए सिर्फ 38 रन बना सके और उन्हें टीम में नहीं चुना गया।
पुजारा को इसलिए करना पडा शतक के लिए इंतजार
बुंडेसलिगा : बायर ने म्यूनिख को 2-1 से दी मात
तेरह साल से मैंने अपना प्लान नहीं बदला है : स्टार्क
एथलीट अकशदीप सिंह ने एशियन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope