• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

भारत जूनियर हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में

लखनऊ। भारत ने एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप 2016 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम ने गुरुवार को स्पेन को 2-1 से हराया। सेमीफाइनल में उसका सामना आस्ट्रेलिया से होगा। भारत की जीत में हरमनप्रीत सिंह और सिमरनजीत सिंह की अहम भूमिका रही। मुकाबले की शुरुआत स्पेन की ओर से किए गए गोल से हुई। स्पेन के लिए यह गोल पेनाल्टी कॉर्नर पर सेराहिमा मार्क ने 22वें मिनट में किया।
ऐसा लग रहा था कि भारत इसी अंतर से मैच हार जाएगा लेकिन भारतीय टीम ने 57वें मिनट में गोल दागकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखी। यह गोल सिमरनजीत ने पेनाल्टी कॉर्नर पर किया।

भारत द्वारा काफी देरी से बराबरी का गोल करने के बाद इस मैच के पेनाल्टी शूटआउट तक खिंचने की उम्मीद बनती दिखी लेकिन हरमनप्रीत की ओर से 66वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल की बदौलत भारत ने जीत हासिल की और सेमीफाइनल में जगह बनाई।

अब भारतीय टीम शुक्रवार को अंतिम-4 दौर के मुकाबले में आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला जर्मनी और बेल्जियम के बीच होगा।

पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में बेल्जियम ने अर्जेटीना को पेनाल्टी शूटआउट में 4-1 हराया जबकि जर्मनी ने इंग्लैंड को 4-2 से मात दी। इसी तरह आस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 2-1 से हराया।

उल्लेखनीय है कि जर्मनी को इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, क्योंकि उसने छह बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। भारत इस खिताब को दूसरी बार जीतना चाहेगा।

बेल्जियम सेमीफाइनल में...
पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना को हराकर बेल्जियम ने एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप-2016 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बेल्जियम ने यहां मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर गुरुवार को खेले गए टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना को पेनल्टी शूटआउट में 4-1 से मात दी। वह अपना पहला विश्व कप खिताब जीतने से दो कदम दूर है।

अर्जेंटीना के लिए काफी संघर्ष के बाद 44वें मिनट में सासेला माइको ने फील्ड गोल दागा। इसके बाद 69वें मिनट में बेल्जियम के लिए वेगनेज विक्टर ने फील्ड गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया। मुकाबले के परिणाम के लिए दोनों टीमों को चार-चार पेनल्टी शूटआउट का मौका मिला।

इसमें बेल्जियम ने सभी अवसरों को बखूबी गोल में तब्दील किया, वहीं अर्जेंटीना केवल एक गोल ही कर पाया। बेल्जियम के लिए पोन्सेलेट निकोलस, डे स्लूवर ऑर्थर, विक्टर और रईस हेनरी ने पेनल्टी शूटआउट में हाथ आजमाया और ये चारों खिलाड़ी गोल करने में सफल रहे। अर्जेंटीना के लिए केवल वान डोरेन लोइक ही गोल कर पाने में सफल रहे।

ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

यह भी पढ़े

Web Title-india and Belgium enter in semifinal of junior hockey world cup
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: belgium, semifinal, junior hockey world cup, argentina, penalty shootout, lucknow, india quarter final, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved