वेलिंगटन। कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 104) की शतकीय और रॉस टेलर की अर्धशतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बेसिन रिसर्व मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में सोमवार को बांग्लादेश के सात विकेट से मात दी। अपनी दूसरी पारी के आधार पर बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड पर 216 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी, जिसे न्यूजीलैंड की टीम ने केवल तीन विकेट के नुकसान पर अपनी दूसरी पारी में 217 रन बनाकर हासिल कर लिया। [@ तीनों फॉर्मेट में मिलाकर टॉप पोजिशन पर रहे कोहली, ये हैं टॉप 10]
चौथे दिन के स्कोर तीन विकेट पर 66 रन से आगे खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम ने सोमवार को अपने खाते में केवल 94 रन ही जोड़े। अंतिम दिन बांग्लादेश के लिए केवल शब्बीर रहमान ने 50 रन बनाए। बांग्लादेश को दिन का पहला झटका 66 के ही स्कोर पर शाकिब अल हसन के आउट होने पर लगा। वह बिना खाता खोले मिशेल सेंटनर की गेंद पर विलियमसन के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाग मोमिन उल हक भी केवल 23 रन ही बना पाए और नील वेगनर की गेंद पर कोलिन डी ग्रेंडहोमे के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए।
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने भारत की जमकर तारीफ की
रुड़की में छत पर किया गया अभ्यास आया पंत के काम
बैडमिंटन : थाईलैंड ओपन में प्रणीत कोविड पॉजिटिव, श्रीकांत ने वापस लिया नाम
Daily Horoscope