ब्रिसबेन। ऑस्ट्रेलिया ने यहां सोमवार को डे-नाइट टेस्ट के पांचवें व अंतिम दिन पाकिस्तान को 39 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबोर्न में खेला जाएगा। 490 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रहे पाकिस्तान ने आज सुबह अपनी दूसरी पारी 382/8 रन से आगे बढ़ाई। पिछले दिन के नाबाद बल्लेबाज असद शफीक और यासिर शाह स्कोर को 449 रन तक ले गए। [@ इन गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर आते हैं अश्विन, ये हैं टॉप-10]
जब तक शफीक और यासिर की जोड़ी क्रीज पर रही ऑस्ट्रेलिया की सासें अटकी रहीं। दोनों ने नौवें विकेट के लिए 71 रन जोड़े। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने खतरनाक साबित हो रही इस साझेदारी को तोड़ा। स्टार्क ने असद को डेविड वार्नर के हाथों कैच कराया। असद ने 207 गेंदों पर 13 चौकों व एक छक्के की बदौलत 137 रन ठोके।
आईपीएल 2022 - कड़े मुकाबले के बीच लखनऊ ने केकेआर को दो रन से दी शिकस्त
लगातार खिलाड़ियों के बदलाव से कोलकाता का प्रदर्शन रहा खराब : पीटरसन
एफआईएच हॉकी 5 के पहले सीजन में भारतीय हॉकी टीम लेगी हिस्सा
Daily Horoscope