सिडनी। कप्तान स्टीवन स्मिथ (164) की बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेले गए तीन मैच की चैपल-हेडली सीरीज के पहले एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को 68 रनों से मात दी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मिथ के शतक की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में 324 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। किवी टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 44.2 ओवरों में 256 रनों पर ढेर हो गई।
स्मिथ ने इस मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। 157 गेंदों पर 14 चौके और चार छक्कों की मदद से अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने वाले स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान के तौर पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर की भी बराबरी कर ली है। उनसे पहले रिकी पोंटिंग ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 164 रनों की पारी खेली थी। स्मिथ का यह स्कोर इस मैदान पर भी सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है।
# यह कमाल करने वाले 5वें भारतीय क्रिकेटर बने रविचंद्रन अश्विन
फाइव-स्टार शमी, उत्तम दर्जे के शुभमन ने भारत को दिलाई जीत, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
वनडे विश्व कप के विजेता को मिलेंगे 33 करोड़ रुपये
लाइव स्ट्रीमिंग में विकृत भारतीय मानचित्र दिखाए जाने पर मोटोजीपी ने माफी मांगी
Daily Horoscope