नागानो। भारत के वरिष्ठ शीतकालीन ओलिंपियन शिवा केशवन ने चोट से शानदार
वापसी करते हुए शुक्रवार को जापान के नागानो शहर में एशियन ल्यूज
चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है।
उन्होंने हीट-2 में 130.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक मिनट 39.962
सेकंड में दूरी तय की।
केशवन को अभ्यास के दौरान बाएं पैर में चोट लग गई थी।
[@ करुण नायर ऐसे आए नं.1 पोजिशन पर, ये है टॉप-10 भारतीयों की सूची]
जापान के टनाका शोहेई दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 124.6 किलोमीटर प्रति
घंटे की रफ्तार से एक मिनट 44.874 का समय निकाला।
चीनी ताइपे के लिएन टे एन
ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। उन्होंने 126.3 किलोमीटर प्रति घंटे की
रफ्तार से एक मिनट 45.120 का समय निकाला।
यूरो 2024 क्वालीफायर : फ्रांस ने हॉलैंड को हराया, बेल्जियम भी जीता
वाराणसी में कैरम टूर्नामेंट 26 से 29 मार्च तक, राजस्थान टीम रवाना
डब्लूपीएल 2023: शिवर ब्रंट का कैच छोड़ना भारी साबित हुआ : एलिसा हीली
Daily Horoscope