जागरेब। अर्जेंटीना ने यहां पूर्व चैंपियन क्रोएशिया को पांच मैच के मुकाबले में 3-2 से हराकर पहली बार डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपनी झोली में डाल लिया। अर्जेंटीना डेविस कप जीतने वाला 15वां देश है। फेडरिको डेलबोनिस अर्जेंटीना की जीत के हीरो रहे, जिन्होंने आखिरी और निर्णायक एकल मैच में अनुभवी इवो कार्लोविक को 6-3, 6-4, 6-2 से मात दी।
अर्जेंटीना इससे पहले पांच बार डेविस कप फाइनल में पहुंचा था लेकिन उसने पहली बार खिताब अपने नाम किया। क्रोएशिया 2005 में चैंपियन बना था। उलट एकल से पहले क्रोएशिया दूसरी बार खिताब जीतता दिख रहा था। उसने पहले तीन मैच के बाद 2-1 से बढ़त बना रखी थी।
रविवार को पहले उलट एकल मैच में अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो ने दो सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके मारिन सिलिक को 6-7, 2-6, 7-5, 6-4, 6-3 से हरा स्कोर 2-2 से बराबर कराया। इसके बाद फेडरिको ने अंतिम उलट एकल में कार्लोविक के खिलाफ बाजी मारी।
चेन्नई ओपन में साकेत को वाइल्ड कार्ड से प्रवेश
टॉप 10 में दो बार इसलिए आया विराट कोहली का नाम
फाइव-स्टार शमी, उत्तम दर्जे के शुभमन ने भारत को दिलाई जीत, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
वनडे विश्व कप के विजेता को मिलेंगे 33 करोड़ रुपये
लाइव स्ट्रीमिंग में विकृत भारतीय मानचित्र दिखाए जाने पर मोटोजीपी ने माफी मांगी
Daily Horoscope