मेड्रिड। इसी वर्ष विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने वाली जर्मनी की महिला टेनिस स्टार एंजेलिक केर्बर सोमवार को जारी महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर रहते हुए वर्ष का समापन करने में सफल रहीं। वर्ष का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली केर्बर 12 सिंतबर को वर्ष का आखिरी ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन जीतने के बाद अमेरिकी दिग्गज सेरेना विलियम्स को अपदस्थ कर पहली बार विश्व वरीयता में शीर्ष पर पहुंचीं।
केर्बर तब से अपनी शीर्ष वरीयता कायम रखने में सफल रहीं। केर्बर सितंबर में ब्राजीलियाई महानगर रियो डी जनेरियो में हुए ओलम्पिक खेलों में भी रजत पदक जीतने में सफल रहीं। केर्बर डब्ल्यूटीए की विश्व रैंकिंग में शीर्ष वरीयता हासिल करने वाली जर्मनी की दूसरी खिलाड़ी हैं। उनसे पहले टेनिस इतिहास की महानतम खिलाडिय़ों में शुमार स्टेफी ग्राफ 1987 से 1996 के बीच विश्व वरीयता में शीर्ष पर रहीं।
आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई पहुंची भारतीय टीम
रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल से बाहर हुए यशस्वी जायसवाल
गौरव पुरी की धमाकेदार 94 रनों की पारी ने मेवरिक्स को दिलाई जीत
Daily Horoscope