नई दिल्ली। लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में शानदार खेल दिखाते हुए 14.33 के प्रभावशाली औसत से सर्वाधिक 15 विकेट लिए। मिश्रा ने विशाखापट्टनम में खेले गए अंतिम वनडे में कीवी टीम की कमर तोड़ते हुए पांच विकेट चटकाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। 36 वर्षीय मिश्रा ने वर्ष 2003 में ही पहला वनडे खेल लिया था।
मिश्रा ने अपनी हाल की सफलता का श्रेय पूर्व लेग स्पिनर व टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले को दिया है। मिश्रा ने कहा कि यह टीम के लिए बहुत अच्छा है, यदि मैं ऐसा प्रदर्शन करता हूं। मेरी इस सफलता के पीछे कोच कुंबले का हाथ है जिन्होंने मुश्किल समय में हमेशा मेरा समर्थन किया। कुंबले तकनीक के मामले में ज्यादा बातें नहीं करते बल्कि मानसिक तौर पर मदद करते हैं।
यह भी पढ़े :छठे स्थान पर हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10
यह भी पढ़े :भारत में धमाल मचाने में ये हैं टॉप-10 गेंदबाज
शाहीन अफरीदी को एशिया कप में खेलने से पहले डच सीरीज से दिया जा सकता है आराम
टी20 क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बने ड्वेन ब्रावो
लीजेंड्स क्रिकेट लीग का आगामी सीजन स्वतंत्रता समारोह के 75वें वर्ष को समर्पित : रवि शास्त्री
Daily Horoscope