नई दिल्ली। दाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। रहाणे ने 381 गेंदों पर 18 चौकों व चार छक्कों की मदद से 188 रन की पारी खेली। यह रहाणे के करिअर का सर्वोच्च स्कोर है। रहाणे ने इस पारी के दौरान टेस्ट करिअर में 2000 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया।
यह रहाणे का 29वां टेस्ट है। 28 वर्षीय रहाणे के 50.83 के औसत से 2186 रन हो गए हैं, जिनमें आठ शतक व नौ अर्धशतक शुमार हैं। भारत की ओर से टेस्ट में 2000 से ज्यादा रन बनाने के बाद सिर्फ तीन और बल्लेबाज ऐसे हैं, जिनका औसत 50 से ऊपर है।
ये है टेस्ट में भारत के लिए 2000 से ज्यादा रन बनाकर सबसे बढिय़ा औसत रखने वाले 9 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-
आईपीएल - आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से हराया, कोहली बने 'मैन ऑफ द मैच'
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोरफुल चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर
हॉकी इंडिया ने बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले मैचों के लिए टीम की घोषणा की
Daily Horoscope