मुंबई। भारत दौरे पर एक टेस्ट मैच खेलने आने वाली बांग्लादेश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिए इंडिया-ए टीम की घोषणा शनिवार को की गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में बताया कि अभ्यास मैच 5-6 फरवरी को खेला जाएगा। इंडिया-ए की 14 सदस्यीय टीम की कमान बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिनव मुकुंद को दी गई है। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा रहते हुए शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑफ स्पिनर जयंत यादव को भी टीम में चुना गया है।
[@ कोहली नं.1, T20 में ये हैं भारत-इंग्लैंड के 5-5 टॉप बल्लेबाज]
पहली बार रणजी ट्रॉफी विजेता बने गुजरात के लिए इस पूरे सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रियंक पांचाल को भी टीम में शामिल किया गया है। ऋषभ पंत और ईशान किशन भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। भारत की एकिदवसीय और टी20 टीम का हिस्सा हार्दिक पांड्या को भी टीम में चुना गया है।
अंडर-19 एशिया कप: वैभव सूर्यवंशी की 67 रनों की तूफानी पारी से भारत फाइनल में
नेवी और आर्मी 16 कैवेलरी महाराजा रणजीत सिंह पोलो ट्रॉफी के फाइनल में
पहले खो-खो विश्व कप के लिए काउंटडाउन शुरू
Daily Horoscope