मॉस्को। रूस में अगले साल होने वाले फुटबाल कनफेडरेशंस कप के टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है और पहले दिन 30,000 टिकट बिके। विश्व फुटबाल की नियामक संस्था-फीफा केप्रेस कार्यालय से यह जानकारी मिली।
समाचार एजेंसी तास के अनुसार, 2017 कनफेडरेशंस कप के टिकटों की बिक्री मंगलवार से शुरू हो गई थी।
इस बिक्री प्रक्रिया में वीजा कार्ड धारकों को टिकट खरीदने का पहला मौका मिलेगा। ग्रुप स्तर पर होने वाले मैचों के टिकटों की कीमत की शुरुआत 960 रुबल (15.5 डॉलर) है। यह चौथे वर्ग के टिकटों के लिए है, वहीं तीसरे वर्ग के लिए 70 डॉलर है।
फीफा के प्रेस कार्यालय ने कहा, ‘‘पहले दिन ही 30,000 टिकट बिक चुके हैं। इसमें से पांच प्रतिशत टिकट विदेशी प्रशंसकों ने खरीदी हैं। इसमें चिली के लोग पहले स्तर पर हैं। इसके बाद जर्मनी और अमेरिकी फुटबाल टीम के प्रशंसक हैं।’’
यह भी पढ़े :ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने
यह भी पढ़े :इस हरफनमौला ने क्रिकेट को कहा अलविदा
न्यूजीलैंड से हार के बाद श्रीलंका विश्व कप के लिए सीधा क्वालिफिकेशन चूका
अफ्रीका कप ऑफ नेशंस की तारीखों की पुष्टि
IPL 2023 : एलएसजी कोच एंडी फ्लावर ने कहा, मोहसिन की चोट टीम के लिए एक बड़ा झटका
Daily Horoscope