नई दिल्ली। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले साल ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की मेजबानी में आयोजित वनडे विश्व कप में भारतीय टीम के हीरो रहे थे। तीन सितंबर को 26 साल के होने जा रहे शमी 17 विकेट के साथ विश्व कप में संयुक्त रूप से तीसरे सफलतम गेंदबाज थे।
हालांकि विश्व कप के दौरान ही वे चोटिल हो गए थे। शमी ने चोट से उबरने के बाद हाल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई चार मैच की टेस्ट सीरीज में वापसी की है। वे फिर से लय में नजर आए। शमी को तीन टेस्ट में सात विकेट मिले। शमी ने 6 नवंबर 2013 से कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हुए टेस्ट से डेब्यू किया था।
इस टेस्ट में शमी ने नौ विकेट (47/5, 71/4) झटके थे। भारत ने मुकाबला तीन दिन के अंदर ही पारी और 51 रन से जीत लिया। शमी भारत की ओर से पहले टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में तीसरे नंबर के गेंदबाज हैं।
आईए अब देखें पहले टेस्ट में सबसे बढ़िया प्रदर्शन करने वाले 9 और भारतीय गेंदबाजों को :-
विथ्या रामराज ने 400 मीटर हर्डल्स में जीता ब्रॉन्ज
जयपुर जागुआर्स ने रियल कबड्डी सीजन 3 का खिताब जीता
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope