नई दिल्ली। इंग्लैंड के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ कार्डिफ में खेले गए सीरीज के अंतिम वनडे में 87 रन बनाए। हालांकि उनकी यह पारी काम नहीं आई और पाकिस्तान ने मैच 10 गेंदें रहते चार विकेट से जीत लिया। जेसन ने इस पारी के दौरान वनडे में बतौर ओपनर 1000 रन का आंकड़ा छू लिया।
जेसन यह कमाल करने वाले इंग्लैंड के 12वें बल्लेबाज हैं। 26 वर्षीय जेसन के अब 30 वनडे में 39.07 के औसत व 104.66 के स्ट्राइक रेट के साथ 1055 रन हो गए हैं। जेसन के खाते में तीन शतक और पांच अर्धशतक हैं और उनकी सबसे बड़ी पारी 162 रन की रही। जेसन ने 15 टी20 मैच भी खेले हैं।
भारत की ओर से वनडे में अब तक 13 बल्लेबाजों ने ओपनर के रूप में 1000 से ज्यादा रन जुटाए हैं। देखें इनका प्रदर्शन :-
एशियाई खेल - अन्नू रानी ने किया सीज़न का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, भालाफेंक में स्वर्ण पदक जीता
विथ्या रामराज ने 400 मीटर हर्डल्स में जीता ब्रॉन्ज
जयपुर जागुआर्स ने रियल कबड्डी सीजन 3 का खिताब जीता
Daily Horoscope