कोलकाता। देश के दिग्गज फुटबॉल क्लबों ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के एशियन फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) क्लब लाइसेंस रद्द हो सकते हैं, क्योंकि एएफसी क्लब लाइसेंस मानक के तहत दोनों ही क्लब में लाइसेंस प्राप्त कोच नहीं हैं। सूत्रों के अनुसार एएफसी के क्लब लाइसेंस के नए नियमों के मुताबिक किसी क्लब के लिए लाइसेंस प्राप्त प्रशिक्षकों की नियुक्ति जरूरी है और लाइसेंस प्राप्त प्रशिक्षकों वाले क्लब को ही एएफसी चैम्पियंस लीग में खेलने की अनुमति होगी।
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की ओर से गुरुवार को यहां क्लब लाइसेंसिंग पर आयोजित कार्यशाला में दोनों क्लबों को इससे अवगत कराया गया। हालांकि अंदरूनी सूत्रों ने बताया है कि दोनों क्लबों पर इसका तत्काल प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा, क्योंकि दोनों ही क्लब एशिया के इस सबसे बड़े लीग टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। लेकिन दोनों क्लबों को अगले सत्र तक यह मानक पूरे करने पड़ेंगे।
गुकेश की जीत भारत में दूसरी शतरंज क्रांति लाएगी - एआईसीएफ
'वह लड़का जो बादशाह बनेगा': विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश के साथ विशी आनंद ने पुरानी तस्वीर शेयर की
'सबसे कम उम्र का विश्व चैंपियन बनना वाकई एक बड़ी उपलब्धि है': शुभमन गिल ने गुकेश को बधाई दी
Daily Horoscope