चंडीगढ़। भारत ने डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट के एशिया ओसियाना ग्रुप ए मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर विश्व ग्रुप में जगह बनाई। आज रविवार को खेले गए पहले उलट एकल मुकाबले में रोहन बोपन्ना ने हांग चुंग को तीन सेट में 3-6, 6-4, 6-4 से हराया।
दिन के दूसरे उलट एकल मुकाबले में रामकुमार रामनाथन को लिम के खिलाफ 3-6, 6-4, 6-7 से हार का सामना करना पड़ा, जिससे भारत क्लीनस्वीप करने से चूक गया। भारत अब 16 देशों के विश्व ग्रुप में जगह बनाने के लिए तीसरी बार प्रयास करेगा। उसे सितंबर में होने वाले मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी के बारे में जानने के लिए विश्व ग्रुप के मैचों के परिणाम तक इंतजार करना होगा।
विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर को मिली वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता की मेजबानी
डीएफसी ने श्रीनिधि डेक्कन को हराकर रचा इतिहास, पहली बार डेक्कन एरिना में क्लीन शीट के साथ दर्ज की जीत
ICC ने भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के लिए सनी ढिल्लों पर लगाया 6 साल का प्रतिबंध
Daily Horoscope