नई दिल्ली। विवादास्पद धर्म प्रचारक जाकिर नाईक की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। जाकिर नाईक देश में युवाओं का धर्म परिवर्तन कराता था। यह चौंकाने वाला खुलासा जांच में जुटीं पुलिस ने किया है। खबर है कि 50 हजार रुपए लेकर धर्म परिवर्तन कराया जाता था। बताया जा रहा है कि अब तक 800 से ज्यादा लोगों का धर्म परिवर्तन करवाया गया है। सूत्रों के मुताबिक जाकिर के करीबी आर्शी कुरैशी और रिजवान मिलकर धर्मान्तरण का काम करते थे। नाईक के भाषणों से प्रभावित लोग जब आईआरएफ से धर्मपरिवर्तन के लिए संपर्क करते थे, उस वक्त आर्शी कुरैशी उन्हें मुंबई बुलाता था। रिजवान उन्हें मुंबई से पहले पनवेल स्टेशन पर उतार लेता था। उनके ठहरने-खाने-पीने का इंतजाम करता था।
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
दिल्ली पुलिस ने न्यूजक्लिक पत्रकारों से की पूछताछ, UAPA धाराएं लगाई गईं
Daily Horoscope