चंडीगढ़। सतलुज-यमुना लिंक नहर विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पंजाब में राजनीति तेज हो गई है। इस मुद्दे पर कांग्रेस के 42 विधायकों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले गुरुवार को पंजाब कांग्रेस के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह लोकसभा से इस्तीफा दे चुके हैं। इस बीच, इस विवाद के चलते हरियाणा रोडवेज ने जींद से पंजाब जाने वाली सभी रूटों की बसें बंद कर दी हैं। परिवहन विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया है।
विधायकों के साथ इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि हम अपने विधायकों और सांसदों के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को मेमोरेंडम सौंपेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम वर्तमान सरकार के खिलाफ विरोध शुरू करेंगे, क्योंकि सरकार पंजाब के हित में काम नहीं कर रही है। कांग्रेस के सभी विधायकों के इस्तीफे के बाद राजनीतिक पंडित पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रपति शासन की भी आशंका जता रहे हैं।
बादल ने कहा- एक बूंद पानी भी पंजाब से बाहर नहीं जाएगा
यह भी पढ़े :देश के टॉप-10 में शामिल तीन बुकी गिरफ्त में, दाऊद से था सम्बंध
यह भी पढ़े :UP BJP अध्यक्ष की बेटी के पास 2000 की नोटो का बंडल कैसे पहुंचा, जानिए वायरल फोटो का सच
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को मिली उम्र कैद की सजा
हंगामे के कारण मंगलवार को भी लोक सभा में नहीं हो पाया कामकाज,कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक स्थगित
जामिया हिंसा : हाईकोर्ट ने शरजील इमाम, 8 अन्य के खिलाफ किए आरोप तय
Daily Horoscope