मेरठ। प्रदेश की सपा सरकार से युवा स्वयं को
ठगा सा महसूस कर रहे है तथा यूपी सरकार ने युवाओं से जो वादे किये थे वह पूरे नही
हुए। यह बात भाजपा के प्रदेश महामंत्री तथा केन्द्रीय ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह के
पुत्र पंकज सिंह ने कही। उन्होने कहा कि युवाओं के हाथ में ही इस बार कमान है तथा
युवा ही इस बार यूपी की तकदीर बदलेंगे।
मेरठ बाईपास स्थित कृष्णा गार्डन में मंगलवार
को भाजपा के युवा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेते हुए पंकज सिंह ने युवाओं
से आह्वान किया की हम सब को मिलकर सूबे की इस सरकार को बदलना है तथा यूपी में भ्रष्टचार
व अपराध मुक्त सरकार को लाना है। मुजफ्फर नगर दंगे के मामले को उठाते हुए उन्होने
कहा कि दंगा पीड़ितों के आंसू पौंछने के बजाय ये लोग सैफई में फिल्मी सितारों के
साथ कार्यक्रम में व्यस्त थे।
साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?
बच्चियों से दुष्कर्म मामला : फांसी की सजा के प्रावधान से पहले कोई रिसर्च किया-HC
मेघालय से पूरी तरह हटा AFSPA, अरुणाचल के कुछ इलाकों में दी गई ढील
महाभियोग खारिज : कांग्रेस का वेंकैया पर हमला, जाएगी सुप्रीम कोर्ट
Daily Horoscope