बाड़मेर। बायतु थाना क्षेत्र में आए दिन लड़कियों को परेशान कर रहे एक युवक को युवती के घर तक पहुंचना भारी पड़ गया। युवती की ओर से अपने परिजनों को इसकी जानकारी दिए जाने के बाद उन्होंने मनचले युवक की जमकर धुनाई कर दी। जिसके बाद अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना के मुताबिक बायतू पनजी निवासी श्याम सुंदर आए दिन चवा गांव की एक युवती को परेशान किया करता था। इसे लेकर युवती के परिजनों ने कई बार समझाईश का भी प्रयास किया। लेकिन युवक समझने की बजाय युवती के घर तक पहुंच गया। जिस पर युवती के परिजनों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी। साथ ही युवक के परिजनों को मौके पर बुलाकर भविष्य में ऐसा नहीं होने के लिए पाबंद किया।
देशभर में दशहरे की धूम : लाल किले में रावण दहन, राष्ट्रपति मुर्मु और PM मोदी ने राम-लक्ष्मण को तिलक किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
Daily Horoscope