इंदौर। एमपी के इंदौर जिले में एक छात्र ने बॉडी स्लिम बनाने और दौड की स्पीड बढाने के चक्कर में कुएं में छलांग दी और डूबने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार सुबह 6:30 बजे की है। शिप्रा के मालीखेड़ा गांव में रहने वाला आदित्य पिता भादरसिंह दाहिमा (19) रोज की तरह सुबह 5.30 बजे दोस्त शुभम और भानुप्रसाद के साथ दौडऩे निकला था। रास्ते में लगभग 50 फीट गहरा कुआं था, जो सिर्फ तीन फीट ही खाली था। स्थानीय लोगों ने बताया कि आदित्य सेना और पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था।
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope