भीलवाड़ा। जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशानुसार जिले में आर्थिक और सामाजिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार और भारत सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, डॉ0 भीमराव अंबेडकर दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना, विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, पीएम स्वनिधि योजना, स्टैंड अप इंडिया, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, बैंकिंग ऋण योजना सहित कई महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं। यदि कोई युवा बेरोजगार, उद्यमी या व्यापारी जो अपना स्वयं का नया उद्योग, व्यवसाय, स्वरोजगार या दस्तकारी उद्योग स्थापित करना चाहता है, तो वह जिला प्रशासन, लीड बैंक एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के सहयोग से इन योजनाओं का लाभ उठा सकते है। इच्छुक व्यक्ति अपना प्रोजेक्ट विवरण मेल आईडी Idm.bhilwara@bankofbaroda.com एवं dicbhilwara@rajasthan.gov.in पर भेज सकते हैं।
सरकारी योजनाओं के तहत वित्तीय एवं तकनीकी सहायता प्राप्त करने के लिए लीड बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार पांडेय (मो. 8094007112) एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के उपायुक्त राहुलदेव सिंह (मो. 9982013376) से संपर्क किया जा सकता है। सरकार ने इस पहल को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए राहुल देव सिंह (उपायुक्त, उद्योग एवं वाणिज्य) को नोडल अधिकारी एवं अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। ये अधिकारी समय-समय पर जिला स्तर पर टॉक शो, कैम्प, सेमिनार का आयोजन कर सरकार की इन योजनाओं का प्रचार प्रसार करेगें। साथ ही, विभिन्न विभागों की एक समिति गठित की गई है, जो उद्यमियों को सहायता प्रदान करेगी। सहायता प्रदान करेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएम मोदी के दौरे से पहले वाशिंगटन से हटवाए गए थे टेंट, ट्रंप का खुलासा
बिहार में ASI की हत्या पर बिफरे सांसद पप्पू यादव, कहा - 'यहां आम आदमी नहीं, माफिया सुरक्षित'
'भारतमाला परियोजना' के तहत देश में 19,826 किलोमीटर राजमार्ग निर्माण का काम हुआ पूरा
Daily Horoscope