भरतपुर। राजस्थान राज्य स्काउट व गाइड एवं राजस्थान युवा बोर्ड की ओर से युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव 2016 का आयोजन किया जा रहा है। उपखंड अधिकारी शिवचरण मीणा और तहसीलदार चंद्रपाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर आयोजन का शुभारंभ किया। आयोजन में भरतपुर की 15 से 29 वर्ष की 210 प्रतिभाओं ने अपनी प्रतिभा का हुनर प्रदर्शित किया। इस मौके पर लक्ष्मी राजोरिया, मधु श्रीवास्तव, संगीता शर्मा, सीमा शर्मा, अलका सिंह, सतीश गुप्ता, टीकेन्द्र वशिष्ठ, मनीष जैन, मुकीम खान, प्रज्ञा सक्सेना, अर्चना बंसल, रामवीर सिंह डागुर, रनवीर सिंह, जगदीश उपमन और श्याम सुन्दर सहित कई संगीत विद्वानों ने अहम भूमिका निभाई। इस दौरान फाॅक डांस में मोनिका सैनी एडं गु्रप विजेता रहा। फाॅक सांग में लक्ष्मी शर्मा एण्ड गु्रप प्रथम, नाटक में केन्द्रीय विद्यालय गु्रप पहले स्थान पर रहा। क्लासिक डांस कथक में आंचल प्रथम और रूपल दूसरे स्थान पर रही। भरतनाट्यम में सोनल राजोरिया प्रथम और शार्वी दूसरे स्थान पर रही। ओडिसी में इति मंगल प्रथम, चित्रकला में खुशबू और अंशूल पहले और कोमल व वारिस दूसरे स्थान पर रही। समारोह के अंत में कमिश्नर स्काउट पाराशर प्रभारी केदार और कमिश्नर गाइड प्रभारी ममता भारद्वाज ने सभी का आभार भी जताया।
खासखबर EXCLUSIVE: यूपी में कितने सियासी तीर चले,और कितने चलेंगे
पीएम मोदी ने राज्यों से दुनिया भर में '3 टी' को बढ़ावा देने को कहा, क्या है कि 3 टी, यहां पढ़ें
राष्ट्रमंडल खेल - विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने मुक्केबाजी में जीता स्वर्ण पदक
भाजपा-शिवसेना का महाराष्ट्र में 'मिशन 48', मुख्यमंत्री ने कहा-बहुत जल्द होगा मंत्रिमंडल का गठन
Daily Horoscope