• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

युवा क्लब द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर

Youth Club imposed by camp - Una News in Hindi

ऊना। अंतराष्ट्रीय युवा दिवस पर नगर परिषद ऊना के वार्ड नंबर दस में नीलकंठ युवा क्लब द्वारा रक्तदान व कैशलेस जागरूकता अभियान लगाया गया। नेहरू युवा केंद्र व क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के संयुक्त तत्वाधान में लगाए गए रक्तदान शिविर में 12 युवाओं ने रक्तदान कर पुण्य कमाया। शिविर का शुभारंभ एसडीएम ऊना पृथीपाल सिंह ने किया। जबकि वार्ड नंबर आठ की पार्षद पुष्पा देवी व पीसीयू की वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरोज मोदगिल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रही। एसडीएम पृथीपाल ने कहा कि युवा वर्ग को स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं पर चलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि 20 वर्ष की उम्र में स्वामी विवेकानंद ने भारत के स्वाभिमान को ऊंचा किया था। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारत को जिस प्रकार से जागृत किया, वह हम सबके लिए प्ररेणा है। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को परिवर्तन की पतवार संभालनी चाहिए, क्योंकि देश व विश्व की हर क्रांति का नेतृत्व युवाओं ने की किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय ज्ञान के दूत के रूप में स्वामी विवेकानंद ने देश का स मान बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि देश का भविष्य युवाओं पर निर्भर करता है। युवाओं को बेहतर शिक्षा ग्रहण कर देश के निर्माण में जुटना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन कर नीलकंठ धाम युवा क्लब ने स्वामी विवेकानंद ने सच्ची श्रद्धांजली दी। यह कार्य महादान के सम्मान है। इस अवसर पर प्रो. अरविंद राणा ने कैशलेस भुगतान पर जानकारी दी। नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार विजय भारद्वाज ने युवा केंद्र की गतिविधियों पर प्रकाश ड़ाला। इस मौके पर एसएमओ डा. रामपाल, गौरव कुमार, आशा रानी व जीत राम पर अधारित अस्पताल की टीम ने रक्तदान शिविर संपन्न करवाया।
कार्यक्रम में नीलकंठ युवा क्लब के प्रधान गोपाल, उपप्रधान आकाश, ऊना जनहित मोर्चा के अध्यक्ष राजीव भनोट, राकेश शर्मा, नवीन शर्मा, शुभम, सचिन, कंचन, बहादुर सिंह, गुरमीत सिंह, सुरजीत सिंह, दर्शन सिंह, गुरमेल सहित अन्य उपस्थित रहे।

[@ यहां था पैदा होते ही बेटी को मार देने का रिवाज, अब बेटी ने ही किया नाम रोशन]

यह भी पढ़े

Web Title-Youth Club imposed by camp
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: youth, club, imposed, camp, una news, himachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, una news, una news in hindi, real time una city news, real time news, una news khas khabar, una news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved