लुधियाना। अकाली
दल के साथ संबंध रखने वाले लोगों पर सत्ता का नशा इस कदर हावी हो चुका है
कि वो किसी के साथ भी मारपीट करने से गुरेज नहीं करते। ऐसा ही एक मामला
पंजाब के लुधियाना का है जहाँ मंगलवार की देर रात को यूथ अकाली दल के नेता व
उसके साथियों ने एक ढाबे में घुस कर जमकर गुंडागर्दी की।
इस दौरान इन
लोगों ने न सिर्फ ढाबा मालिक को पीटा बल्कि वहां मौजूद उसके बेटों व अन्य
लोगों को भी खूब पीटा और इस मारपीट की सारी घटना ढाबे में लगे सीसीटीवी
कैमरों में कैद हो गयी. हालाँकि घटना की जानकारी मिलने के काफी देर बाद
पुलिस भी वहां पर आ गई और वहां से बरामद हुई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर
पुलिस ने फिलहाल इस मामले में साधू गुरमेल, मिंकू गुरमेल, डैनी नामक
आरोपियों व अन्य अज्ञात आरोपियों पर बनता आपराधिक मामला दर्ज कर दिया है और
अब इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।गौरतलब
है कि इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों का परिवार पंजाब के
मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के बेहद करीबी बताया जाता है।लिहाजा पुलिस
प्रशासन भी इनके खिलाफ जल्दी से कोई भी कानूनी कार्रवाई करने से अक्सर
गुरेज करते हैं। गौरतलब है कि इस से पहले भी इन आरोपियों पर पुलिस के एक
डीआईजी स्तर के अधिकारी व अन्य लोगों पर भी सरे बाज़ार मारपीट करने के आरोप
लग चुके हैं, इतना ही नहीं कुछ दिन पहले आरोपियों ने एक वरिष्ट पत्रकार के
साथ भी सरे बाज़ार मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी किया था। मांफ़ी
मांग कर अपनी जान छुड़ाई थी। बीती रात इस घटना के विडियो व ऑडियो वायरल होने
के बाद पुलिस ने आखिरकार देर रात इस मामले में एसएफआई व यूथ अकाली नेता मिंकू गुरमेल, उसके भाई साधू गुरमेल व अन्य
आरोपियों के खिलाफ ढाबे में घुसकर मारपीट करने, धमकाने व पिस्तौल के बल पर
धमकाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है की विडियो क्लिप के आधार पर
मामला दर्ज कर लिया गया है ओर आगे की कार्रवाई की जा रही है....
अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली
देशभर में दशहरे की धूम : लाल किले में रावण दहन, राष्ट्रपति मुर्मु और PM मोदी ने राम-लक्ष्मण को तिलक किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
Daily Horoscope