जौनपुर। जफराबाद में जेठ द्वारा छोटे भाई की पत्नी से छेड़खानी का
मामला सामने आया है। पीड़ित 25 वर्षीय महिला एक बच्चे की मां है जिसका पति सऊदी अरब
में मजदूरी करता है। पीड़ित महिला अपने दोनों जेठों से अलग रहती है। पिछले कुछ दिनों
से दो बच्चों का पिता उसका जेठ मजाक ही मजाक में उससे अश्लील बातें करता था। लेकिन
पीड़िता उसकी बात पर ध्यान नहीं देती थी। सोमवार को जब उसकी जेठानी मायके चली गयी तो
मौका पाकर आरोपित जेठ महिला के कमरे में घुस गया और उसके हाथ पकड़ लिए। महिला का शौरगुल
सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठे हो गए।
स्थानीय लोगों के पहुंचने के बाद महिला ने आरोपित जेठ को डंडे से
पीटना शुरू कर दिया। भीड़ इकट्ठी होते देख और मामला बढ़ता देख आरोपित ने वहां से भागना
ही मुनासिब समझा। हालांकि पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। [@ Exclusive: 10 साल से बेडिय़ों में जकड़ी है झुंझुनूं की जीवणी]
भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से रौंदा, टी-20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या
Daily Horoscope