भीलवाड़ा। गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर मंगलवार शाम 4 बजे 200 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़े तीन गुर्जर युवक बुधवार दोपहर तक नीचे नहीं उतरे हैं। मंगलवार रात को प्रशासन और गुर्जर आरक्षण समर्थक नेताओं की बीच हुई समझौता वार्ता विफल होने के बाद इन लोगों ने रात की सर्दी से बचने के लिए रजाई-गद्दे भी ऊपर ही मंगवा लिए थे। वहीं इनकी हौसला अफजाई के लिए विधायक धीरज गुर्जर की अगुवाई में गुर्जर नेताओं ने टॉवर के नीचे अलाव तापकर रात गुजारी। गुर्जर नेताओं और प्रशासन के बीच लगातार समझाइश चल रही है लेकिन, टॉवर पर चढ़े युवक एसबीसी के आरक्षण को पूरा करने तक नीचे उतरने को तैयार नहीं हैं। युवक पिछले 20 घण्टों से टावर पर ही चढ़े हुए हैं। ठिठुराती सर्दी में भी इन्होंने रात ऊपर ही गुजारी। भीलवाड़ा शहर में यह दूसरा मामला है जब कोई युवक 20 घंटे लगातार मोबाइल टॉवर पर चढ़े रहा। पहला मामला 2004 में हुआ था। जिसमें एनएसयूआई के छात्र कुणाल ओझा ने 24 घंटे मोबाइल टॉवर पर ही निकाले थे।
बिहार के डिप्टी स्पीकर का दावा - इंडिया के नेता नीतीश को पीएम चेहरा मानने पर सहमत
गौतम अडानी के आवास पर शरद पवार के दौरे से हलचल मची
बारिश के बाद नागपुर 'झील शहर' जैसा दिखने लगा, 3 की मौत, 400 लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए
Daily Horoscope