गोरखपुर। भाजपा के सांसद योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एसपी और बीएसपी को निशाना साधते हुये कहा कि इन दोनों दलों ने प्रदेश की राजनीति का अपराधीकरण, जातियकरण और प्रशासन की तुष्टीकरण किया है। इसके कारण प्रदेश का विकास रूका हुआ है ।पेशेवर अपराधियों की पहली पसंद एसपी और बीएसपी बन चुकी है। बीएसपी दलितों की बात तो करती है पर इन दलितों कों दबाने वाले पेशेवर अपराधियों को टिकट देकर उनके हितों से खिलवाड़ कर रही है। [@ एक दुल्हन ने क्यों की 11 शादियां...जानिए पूरी खबर] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
मुरली मनोहर जोशी को पदम पुरस्कार मिलने का ओवैसी द्वारा विरोध करने पर योगी ने कहा कि जोशी जी एक वरिष्ठ राजनितिज्ञ के साथ एक विशिष्ट विद्वान भी हैं। शिक्षा जगत और देश की राजनीति को एक बड़ा योगदान डाक्टर जोशी का है। ऐसे विद्वान व्यक्ति को सम्मानित करने से पुरस्कार सम्मानित होता है। ओवैसी जैसे लोगों की बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिये, क्योंकि उनकी हर बात में नकारात्मकता झलकती है। बीजेपी में टिकट पर विवाद पर योगी ने कहा कि यहां पर एक अनार सौ बीमार की स्थिति है। टिकट एक है पर दावेदार अनेक हैं। पार्टी ने मेरिट के आधार पर टिकट देने का प्रयास किया है। कहीं पर संगठन में कोई आवाज आई है तो पार्टी ने उस विचार करने की भी बात की है।
हमारा लक्ष्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाना होना चाहिये। कुछ सपा से आने वाले लोग जिनको लोकतंत्र की मर्यादा के बारे में जानकारी नहीं है,राजनीति सेवा का साधन है इसकी जानकारी नहीं है. ऐसे तत्व जिन्होंने बीजेपी की सक्रिय सदस्यता नहीं ली है ऐसे लोग बीजेपी के टिकट बंटवारे पर सवाल उठा रहे हैं।
जैन मुनि तरूण सागर द्वारा ज्यादा बच्चों के पिता को सरकारी सुविधाओं से महरूम करने की बात का समर्थन करते हुये योगी ने कहा कि उन्होंने जो कहा है उस पर विचार किया जाना चाहिये।
जब सब मुददों पर चर्चा हो सकती है तो इस पर क्यों नही. देश के अंदर जनसांख्यिकी असंतुलन और बढती जनसंख्या एक बडी चुनौती है जिस पर विस्तार से चर्चा होनी चाहिये।
भाजपा की डबल इंजन सरकार बंगाल को नया राजनीतिक वातावरण देगी : PM मोदी
पश्चिम विधानसभा बंगाल- चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक 53.13% मतदान हुआ, देखें तस्वीरें
जो किसान संगठन कृषि बिलों के विरोध में है उनसे सरकार बातचीत के लिए तैयार : कृषि मंत्री तोमर
Daily Horoscope