• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम

Yet the eye and take the straw from the age of 90, Bhagat Ram - Mandi News in Hindi

नेरचौक(मंडी)। बल्ह घाटी के मैरामसीत के भगत राम आयु में 90 वर्ष के होने के बाद भी लोगों की आंखों से कचरा निकालने की कला को बखूबी निभा रहे हैं। भगत राम ने का कहना है कि उन्होंने आजादी के बाद अपने परिवार के पालन-पोषण के लिए लोगों के पास घास काटने का काम किया, तो एक दिन घास काटते-काटते उनकी आंख में घास का तिनका चला गया। आंख से घास का तिनका निकालने के लिए वह अपनी बुआ के पास गए जिनको इस काम में महारत हासिल थी। जब बुआ के पास गया तो उसने एक पल में ही सिलाई की सुई से आंख से कचरा (कख) निकाल दिया।
भगत राम अपनी बुआ के इस हुनर से बहुत प्रभावित हुए और सिखने के लिए बुआ से जिदृ की। बुआ ने ने हर बात बताई और भगत राम ने भी हर तथ्य कों ध्यान लगाकर सुना। इसी दौरान भगत राम अपने घास काटने के सिलसिले से शिमला गया। तो वहां पर एक महिला की आंखों में घास का तिनका घुस गया। तो भगत राम ने बुआ के बताए अनुसार महिला की आंख से कचरा निकाल दिया। वह दिन और आज का दिन उनके लिए आंख से कचरा निकालना आम बात हो गई। उन्होंने अपनी युवावस्था में प्रदेश सहित पड़ोसी प्रदेशों में जाकर भी लोगों की आंखों से कचरा निकाला है। जहां चिकित्सक भी सफल नहीं हो पाते थे उनका भी आंख का तिनका भगत राम निकाल स्वस्थ कर देते थे। उनका कहना है कि हालांकि मौजूदा समय में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हो चुके हैं जिसके चलते अधिकतर लोग अस्पतालों में जाना बेहतर समझते हैं लेकिन फिर भी हर रोज चार से पांच व्यक्ति उनसे आंख का कचरा निकालने आ जाते हैं।
आंख से कचरा निकालने में उनही उम्र व वृद्धावस्था भी रोड़ा नहीं बन पाती है। 90 वर्ष की उम्र में वह बडी ही सफाई से किसी को दर्द किए बिना आंखों से कचरा निकाल देते हैं और उनकी अपनी आंखों की रोशनी भी बिलकुल सही है। भगत राम अपने सभी कार्यों को स्वयं करते हैं। उनका कहना है कि मेरी इतनी उम्र में आंखों का सही रहना सात्विक आहार व शायद भगवान की देने है कि दूसरों की आंखों को सही करता रहुं। उनकी पत्नि का देहांत होने के पश्चात अपने तीन बेटों व चार बेटीयों का परिवार आज खुशी से अपना जीवन यापन कर रहा है।

[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]

यह भी पढ़े

Web Title-Yet the eye and take the straw from the age of 90, Bhagat Ram
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: yet, take, age, mandi news, himachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, mandi news, mandi news in hindi, real time mandi city news, real time news, mandi news khas khabar, mandi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved