रेवाड़ी। बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव के वीडियो मैसेज के बाद उठे बवाल पर अब
जमकर राजनीति भी हो रही है। रेवाड़ी में पूर्वमंत्री कप्तान अजय सिंह
यादव तेज बहादुर के परिवार से मिलने उनके घर पहुँचे। उन्हें 11 हजार का
चेक देकर परिवार का सम्मान किया। यादव ने मोदी सरकार
पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार की पोल खुल चुकी है कि किस तरह
जवानों का ख़राब खाना परोसा जा रहा है। उनसे पूछा गया कि कांग्रेस और
बीजेपी सरकार में जवानों के लिए कुछ नही हुआ केवल बयान बाजी हुई तो वो ये
कहकर पल्ला झाड़ गए की वो केंद्र में कभी मंत्री नही रहे और ना ही वो सत्ता
में है इसलिए बेहतर होगा की केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह से
सवाल पूछा जाए । [@ Punjab election-कौन करेगा राज, किसके सिर होगा मुख्यमंत्री का ताज...]
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया - मोदी
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope