भीलवाड़ा। शौक व जूनून और वह भी धार्मिक ग्रंथों को उल्टा लिखने का। कुछ ऐसा ही जूनून जिले के शाहपुरा कस्बे निवासी संजय गौड़ को इन दिनों चढ़ा हुआ है। गौड़ अपने इस शौक व जूनून को पूरा करने के साथ ही देश में एक रिकॉर्ड कायम करना चाहते हैं। गौड़ का दावा है कि उन्होंने हनुमान चालीसा को मात्र 14 मिनट में व सुंदरकांड को 19 घंटे में उल्टे अक्षरों में लिखा है। उन्होंने श्रीमद् भागवत गीता ग्रंथ को भी चार से पांच दिनों की अवधि में संस्कृत भाषा में उल्टे अक्षरों में लिखा है।
शाहपुरा के तेली मोहल्ला निवासी संजय गौड़ को उल्टे अक्षर लिखने का शौक बचपन में भी था, पर उन दिनों कुछ अक्षर ही लिख पाता था। संजय गौड़ ने बताया कि दुकान पर बैठे-बैठे ही उन्होंने लिखना शुरू कर दिया। वे रिकॉर्ड बनाने के लिए अब दिन-रात इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं। गौड़ के इस जूनून को देखकर उसके परिजन व मित्र भी हैरत में हैं। गौड़ का कहना है कि आगामी दिनों में वे रामायण ग्रंथ को पूर्ण रूप से लिख लेने के बाद कुरान, कुरान की आयतें, व बाइबिल ग्रंथ को भी उल्टा लिखने का प्रयास करेंगे। अपने इस जूनून को पूरा करते-करते अब तक हनुमान चालीसा, सुंदरकांड व श्रीमद् भागवत गीता को पूरा उल्टे अक्षरों में लिख दिया है।
आज जब खतरे ग्लोबल हैं, तो उनसे निपटने का तरीका भी ग्लोबल होना चाहिए : पीएम मोदी
जयराम द्वारा नई संसद को 'मोदी मल्टीप्लेक्स' बताने पर भड़के नड्डा, कांग्रेस को बताया संसद विरोधी
भारत की पाकिस्तान को दो टूक, उंगली उठाने से पहले अपना मानवाधिकार रिकॉर्ड सुधारे
Daily Horoscope