• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

खनन माफिया व लाल सलाम आमने-सामने, बिगड़ सकता है माहौल

इलाहाबाद । इलाहाबाद जिले की सीमा से चित्रकूट तक एक बार फिर लाल सलाम उग्र होने को है । शुक्रवार को बालू माफिया पर लाल सलाम के हमले के बाद शनिवार को बालू माफिया की ओर से मजदूरों को पीट दिया गया । जिसके चलते रविवार सुबह से ही लाल सलाम के लोग लाठी-डंडा, हंसिया, कुल्हाड़ी लेकर सड़क पर उतरे और कंजासा गांव में सभा कर चार किलोमीटर लंबी रैली निकाली। नारेबाजी करते हुये मजदूरो ने पुलिस प्रशासन पर बालू माफिया से साठगांठ के आरोप भी लगाये। चुनावी माहौल के बीच लाल सलाम के उग्र होते रूप से पुलिस प्रशासन के भी हाथ पाव फूल रहे हैं। क्योंकि लाल सलाम अगर प्रदर्शन करने उतरा तो चुनावी माहौल तो बिगड़ेगा ही। राजनैतिक दलों को भुनाने के लिये मुद्दा भी मिल जायेगा। आपको बता दे कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गंगा-यमुना कछार से बालू खनन पर रोक लगा रखी है । बावजूद इसके एक ओर खनन माफिया रातों-रात बालू खनन करते हैं तो दूसरी ओर लाल सलाम संगठन के मजदूरों की रोजी रोटी छिन गई है । प्रशासन के इस दोहरे मापदंड से लाल सलाम संगठन मजदूरों में पहले ही चिंगारी भड़क रही थी कि शुक्रवार को यमुना कछार से बालू लाद रहे माफिया पर लाल सलाम संगठन से जुड़े कुछ मजदूरों ने लाठी और बेलचों से हमला कर दिया। ट्रैक्टरों को क्षतिग्रस्त कर वाहन चालकों को पीट दिया गया। नाराज बालू ठेकेदारों सड़क पर जाम लगाना चाहा तो पुलिस, प्रशासन के अफसर ने बीच-बचाव कराकर मामला शांत करा दिया । लेकिन शनिवार को लाल सलाम से जुड़े बीकर गांव के दो मजदूरों को बालू माफिया ने पीटकर घायल कर दिया। यह खबर फैली तो लाल सलाम के लोग सड़क पर उतरने लगे। सूचना पर पुलिस प्रशासन ने मजदूरों से पुनः वार्ता करते हुये शांत कराया। लेकिन रविवार की सुबह भी इलाहाबाद व सीमावर्ती चित्रकूट जिले से भी सैकड़ों मजदूर लाठी डंडे लेकर सड़क पर आ गये। माफिया द्वारा पीटे गये मजदूरों में महेश निषाद व सुरेश निषाद घायल हैं। सुरेश, लाल सलाम संगठन का बारा तहसील का अध्यक्ष भी है। जिससे बवाल बढ़ने की संभावना अधिक है । एसडीएम राजकुमार द्विवेदी और सीओ अलका भटनागर लगातार मजदूरों से वार्ता कर हालात को काबू में रखने की कोशिश कर रहे हैं। इलाके में पुलिस टीमें तैनात कर गश्त बढा दी गई है ।

[@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]

यह भी पढ़े

Web Title-Wrangling in Sand mining mafia and lal salam Organizations
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: wrangling, sand, mining, mafia, lal salam, organizations, bigadega chunaavee maahaul, up news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, allahabad news, allahabad news in hindi, real time allahabad city news, real time news, allahabad news khas khabar, allahabad news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved