जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल में सरकारी अवकाश और रविवार के दिन सुपर स्पेशियलिटी विभागों के ओपीडी नहीं चलाए जाते हैं। ऐसे आधा दर्जन से भी अधिक विभाग हैं, जो सभी गंभीर बीमारियों और मरीजों की बहुतायत वाले विभाग हैं। इनमें कॉर्डियोलोजी, गेस्ट्रोएंट्रोलोजी, न्यूरोलोजी, न्यूरोसर्जरी, कार्डियोथोरेसिक सर्जरी, यूरोलोजी, गेस्ट्रो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी जैसे विभाग शामिल हैं। सुपर स्पेशियलिटी के अलावा अस्पताल में अन्य करीब सभी विभागों के ओपीडी अवकाश के दिन भी संचालित होते हैं। हालांकि नियमों के अनुसार सरकारी अस्पतालों में अवकाश के दिन ओपीडी समय सुबह 9 से 11 बजे तक का ही होता है। लेकिन, एसएमएस में सुपर स्पेशियलिटी के लिहाज से यह व्यवस्था भी ठप कर दी है। इसका सीधा नुकसान मरीजों को हो रहा है। जानकारों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज की गाइडलाइन के अनुसार हर विभाग में रोजाना अलग-अलग यूनिट का ओपीडी होता है। उदाहरण के तौर पर प्लास्टिक सर्जरी में 6 यूनिट मानी जाएं तो प्रतिदिन एक-एक यूनिट होगी। रविवार के दिन रोटेशन से यूनिट और अन्य अवकाश के दिन पहले से निर्धारित यूनिट रहती है।
डॉक्टरों की कमी है
यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...
यह भी पढ़े :खास खबर SPECIAL: शरीयत में क्या
फलसफ़ा है तलाक़ का, पढ़ें पूरा मामला
सुशील मोदी ने लालू परिवार से पूछे 5 सवाल, 'कहां से आए 141 भूखंड, 30 से ज्यादा फ्लैट'
युवा कांग्रेस ने भारत जोड़ो अभियान का आगाज किया
पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में आठ रुपये और डीजल में छह रुपये प्रति लीटर की कटौती
Daily Horoscope