जयपुर। शहर में शनिवार को विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। पूजा की तैयारी जोरों पर है। गैरेज, उद्योग स्थल व विभिन्न स्थानों में साफ-सफाई व पंडाल निर्माण का कार्य अंतिम चरण पर चल रहा है। बिक्री के लिए दुकानों में मूर्तियों को रखा जा रहा है। इसकी तैयारी शहर में जोर-शोर से चल रही है। बाजार में जगह-जगह पूजन सामग्री की दुकानें सज गई हैं। बाबा विश्वकर्मा के श्रृंगार के लिए एक से बढक़र एक खूबसूरत रंग-बिरंगी मालाएं बिक रही हैं। इन्हें खासकर लाल और पीले रंग के फूलों से पिरोया गया है। वहीं मंडप सजाने के लिए भी एक से एक सुंदर सामग्री बाजार में हैं। इसके अलावा लाल-पीली डोरियों की भी बेहद मांग है। बिजली के झालर भी उपलब्ध हैं। जगमगाती रोशनी वाले बल्ब भी मिल रहे हैं। पूजा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक है। इधर, दुर्गाबाड़ी क्षेत्र में मूर्तिकारों ने बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा को लगभग अंतिम रूप दे दिया है। कलाकारों ने भगवान विश्वकर्मा की 3 से 7 फीट तक की प्रतिमाएं तैयार की है। शहर में शुक्रवार शाम तक छोटी-बड़ी सभी तरह की प्रतिमाओं की दुकानें सज जाएंगी।
विश्वकर्मा जयन्ती भारतीय मजदूर संघ निकालेगा रैली
विश्वकर्मा जयन्ती भारतीय मजदूर संघ धूम धाम के साथ मनायेगा। विश्वकर्मा जयन्ति के अवसर पर प्रदेश भर में रैलिया आयोजित की जावेगी। रैली में प्रमुख रूप से सरदार पटेल मार्ग, राजस्थान रोडवेज के प्रधान कार्यालय परिवहन भवन एवं जनपथ स्थित विद्युत भवन से शनिवार को सुबह 11 बजे रवाना होकर स्टेचू सर्किल पर पहुॅंच कर सभा में परिवर्तित हो जावेगी। सभा को प्रमुख रूप से भारतीय मजदूर संघ के विद्युत महासंघ प्रभारी अखतर हुसैन व अखिल भारतीय वित्त सचिव एस. के राठौर संबोधित करेंगे।
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope