बठिंडा। विश्व कबड्डी कप इंटरनेशनल लीग के दूसरे चरण के बठिंडा के सरकारी राजिन्द्रा कालेज में खेले जाने वाले मैचों की तैयारियां जोरों पर हैं परन्तु इस बार पाकिस्तान की कोई टीम इन लीग मैचों में भाग नहीं लेगी। यह जानकारी लीग मैचों के नोडल अधिकारी सुखमंदर सिंह लाडी ने दी।
क्योंकि गत कुछ माह से पाक द्वारा भारत के विरूद्ध की जा रही गतिविधियों के कारण दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसी कारण पाकिस्तान की कबड्डी टीम को इन मैचों में भाग लेने के लिये आमंत्रित नहीं किया गया।
उन्होंने बताया कि यह मैच इसी माह 12 अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक खेले जायेंगे व इस दौरान 30 मैच खेले जायेंगे। इन मैचों का उदघाटन पंजाब के ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री सिकंदर सिकंदर सिंह मलूका करेंगे। लीग मैचों में पहले स्थान पर रहने वाली टीम को एक करोड़ रूपये का पुरस्कार मिलेगा जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 50 लाख व तीसरे स्थानी पर रहने वाली टीम को 25 लाख रूपये पुरस्कार मिलेगा।
पहले चरण के मुकाबले जालंधर में हुये थे जो समाप्त हो चुके हैं। बठिंडा में हो रहे मैचों में ईगल , पंजाब टाइगर्स, यूनाईटेड सिंघ, खालसा वारियर्स, मिलवाकी बुलवज, रायल किंग्स की टीमें भाग ले रही हैं। सुखमंदर सिंह अनुसार तीसरे चरण के मुकाबले मोहाली में होंगे।
नवनीत राणा की गिरफ्तारी पर संसद की विशेषाधिकार समिति ने महाराष्ट्र के अधिकारियों को तलब किया
आईपीएल : आरसीबी को 7 विकेट से हराकर राजस्थान रॉयल्स फाइनल में पहुंची
लंबी दूरी वाले यात्रियों को अब ट्रेन में मिलेगा गर्म खाना, साइड वेंडिंग की सुविधा शुरू
Daily Horoscope