गुरुग्राम। गुरुग्राम शहर में श्रम विभाग द्वारा आज से विशेष शिविरों का आयोजन शुरू किया जा रहा है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक श्रमिकों के बैंक खाते खुलवाये जाएंगे। अतिरिक्त श्रमायुक्त जयवीर आर्य की देखरेख में शिविर आयोजन किया जा रहा है ताकि श्रमिकों का वेतन उनके सीधे बैंक खातों में समय पर पहुँचाया जाये।
बैंक खाते शिविर आयोजन के बारे में जयवीर सिंह आर्य ने बताया कि ये शिविर 19 से 23 दिसंबर तक भूतेश्वर मंदिर, सेक्टर-4/5 चौक, बादशाहपुर चौक, सेक्टर-22व 23 चौक, उद्योग विहार फेज-4 स्थित एचएसआईआईडीसी बिल्डिंग, सेक्टर-35 स्थिल पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज बेगमपुर खटौला में श्रमिकों के खाते खोलने के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे।
इसी प्रकार, स्थानीय सेक्टर-37 स्थित पेस सिटी-1 की मॉडर्न स्टील में कैम्प लगाया जाएगा। पेस सिटी-2 स्थित ईटीपी (प्लेटिंग जोन) में 20 दिसंबर को कैम्प का आयोजन किया जाएगा। सेक्टर-37 के फेस-6 स्थित पूर्वी इंडस्ट्रीज में 21 दिसंबर को तथा आईएमटी मानेसर के सेक्टर-5 स्थित मानेसर क्लब में 20 से 23 दिसंबर तक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होंगे।
प्रत्येक शिविर के सुपरविज़न के लिए एक सहायक श्रमायुक्त अथवा सहायक निदेशक तथा श्रम निरीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। इन शिविरों में श्रमिको के बैंक खाते खुलवाने के साथ-साथ उन्हें डिजिटल पेमेंट के तरीकों के बारे में भी बताया जाएगा।[@ खासखबर EXCLUSIVE: यूपी इलेक्शन में क्या गुल खिलाएगा डिजिटल वॉर ?]
ज्ञानवापी मस्जिद मामला : 30 मई को फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष ने रखी मांगें
कपिल सिब्बल ने कहा- कांग्रेस छोड़ दी, निर्दलीय के रूप में राज्यसभा के लिए भरा नामांकन
केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह ने नीतीश से मतभेद को नकारा, कहा, 'भाजपा, जदयू का रिश्ता पुराना'
Daily Horoscope