फतेहाबाद। जिले में भाजपा नेत्री को पद से हटाने को लेकर अब बीजेपी की आपसी फूट जग जाहिर होने लगी है। इसको लेकर बीजेपी नेत्री रेखा शाक्या ने बीजेपी के जिला प्रधान की कार्यशैली पर सवाल खडे किए है। लोकतंत्र सुरक्षा मंच की प्रदेश सचिव ने बताया कि वे जल्द ही एक प्रैस वार्ता करेंगी जिसमें वह जिला अध्यक्ष वेद फूंला द्वारा अपने ऊपर हुए किए अन्याय के बारे में बताएंगी।
वह बताएंगी कि किस प्रकार जिले में तीन महिला महामंत्री होने के बावजूद सिर्फ उन्हें ही महामंत्री पद से क्यों हटाया गया है। इस बारें में उन्होने बताया कि वह इस अन्याय के खिलाफ हाईकमान से इसकी शिकायत करेंगी व कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगी। उन्होंने बताया कि महिला महामंत्री का कार्यकाल तीन साल का होता है तो जिला अध्यक्ष वेद ने मुझे बिना सूचना दिए व बिना कारण बताए मुझे महामंत्री के पद से कैसे हटा दिया।
मलिक को सजा सुनाए जाने के बाद कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट बंद
5.6 करोड़ रुपये के अमेरिकी डॉलर के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिये गये 2 सऊदी नागरिक
जितिन का कपिल सिब्बल से सवाल, 'कैसा लगा प्रसाद'
Daily Horoscope