नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा में एक महिला को उसके ससुराल वालों ने दहेज के लालच में जहर देकर मार डालने का आरोप लगा है। मृतका के पिता ने महिला के पति समेत आठ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ और हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है ।
जानकारी के मुताबिक दहेज हत्या की यह वारदात थाना दनकौर क्षेत्र के बल्लू खेड़ा गांव की है। ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि 29 नवंबर को महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतका के पिता ने इस मामले में उसके ससुराल वालों को नामित करते हुए दहेज उत्पीडऩ समेत हत्या का मामला दर्ज कराया है।
मृतका के परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी बेटी के ससुराल वालों ने उसे जहर देकर उसकी हत्या कर दी। वे कई दिनों से दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीडऩ कर रहे थे।
# खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी
सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos
भाजपा केवल विश्व की सबसे बड़ी पार्टी ही नहीं है बल्कि भारत की सबसे फ्यूचरिस्टिक पार्टी है : पीएम मोदी
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अब सावरकर के पोते ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी
Daily Horoscope