भीलवाड़ा। शहर में पिछले दिनों हुई पत्थरबाजी के मामले में नामजद आरोपियों को थाने लाने के बाद महिलाओं ने इनकी रिहाई की मांग को लेकर भीमगंज थाने का घेराव कर दिया। बीच सडक़ बैठी महिलाओं को पुलिस अधिकारियों ने लंबा प्रयास किया। इसके बाद ही महिलाएं सडक़ से हटने को तैयार हुई। गौरतलब है कि शहर में पिछले दिनों उपद्रव व पत्थरबाजी को लेकर भीमगंज थाने में मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में गुरुवार देर शाम पुलिस भवानीनगर निवासी दो नामजद आरोपियों को थाने ले आई। इसके साथ ही क्षेत्र की समुदाय विशेष की महिलायें और कुछ लोग भीमगंज थाने पहुंची और थाने का घेराव कर दोनों युवकों को रिहा करने की मांग करने लगी। इस पर एएसपी ज्योतिस्वरुप शर्मा, डीएसपी सिटी विमल सिंह, कोतवाल बरदीचंद गुर्जर, सब इंस्पेक्टर पुष्पा कासौटिया सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गया। [@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
मुकेश अंबानी दुनिया के 9वें सबसे अमीर, अडाणी 23वें नंबर पर
Daily Horoscope