बाड़मेर। बायतु थाना क्षेत्र के लापला के कोशरिया स्थित पूरो का नाडिया में मंगलवार दोपहर एक विवाहिता अपने मासूम बच्चे को लेकर टांके में कूद गई। इससे दोनों की मौत हो गई। फिलहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को कब्जे में ले लिया है। बायतु थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि जेठी देवी पत्नी हनुमान राम अपने मासूम बच्चे भोमराम को साथ लेकर मंगलवार दोपहर को टांके में कूद गई। इससे दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद परिजनों ने शवों को टांके बाहर निकाला।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
Daily Horoscope