पानीपत। पानीपत रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक महिला धक्का मुक्की के बीच ट्रेन से उतरते समय नीचे गिर पड़ी और उसके पेट में पल रहा चार माह का गर्भ गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के दौरान फेरी करने वाले और वेंडर की भीड़ यात्रियों के मुकाबले अधिक थी। जिसके चलते धक्कामुक्की अधिक थी। घायल महिला के पति जितेंदर ने बताया कि वे इलाहबाद से पश्चिम एक्सप्रेस से पानीपत आ रहे थे। इसी दौरान पानीपत स्टेशन पर उतरने के दौरान चाय बेचने वाले वेंडर ने उसकी पत्नी को धक्का मार दिया। जिससे वो नीचे पड़ी और गंभीर घायल हो गई। जिसके बाद अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि पेट में पल रहे बच्चे की महिला के गिरने से मौत हो गई है। यात्रियों ने बताया कि पानीपत ही नहीं, रास्ते में पड़ने वाले सभी रेलवे स्टेशनों पर इसी तरह धक्का मुक्की होती रहती है। जिससे ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर महिलाओं के साथ सफर में इस प्रकार की समस्या सामने आती रहती है। शिकायत करने के बाद भी रेलवे अधिकारी इस पर कोई कार्रवाई नहीं करते। [@ पीएमओ भी जाती हैं हजारों की संख्या में प्रदेश से शिकायतें]
राजस्थान के जोधपुर में टैंकर-पिकअप की भिड़ंत में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
वकील ने कहा-हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप...कैसे चलेगा मुकदमा यहां पढ़िए
ईडी ने डीए मामले में 1.10 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
Daily Horoscope