डूंगरपुर। दोवड़ा थाना क्षेत्र के रागेला गांव में मंगलवार को एक 24 वर्षीय गर्भवती महिला की एनीकट पर नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई। पीहर पक्ष ने दोवड़ा पुलिस को घटना की सूचना दी। इस पर दोवड़ा पुलिस ने शव को एनीकट से निकालकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मोर्चरी के बाहर मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। मृतका के पिता लक्ष्मण ने कहा कि उसकी बेटी सीता की शादी तीन साल पहले ही हुई थी। वह गर्भवती थी। बेटी के सुसराल वालों ने इसकी हत्या कर शव एनीकट में फेंक दिया है। डूंगरपुर तहसीलदार भगवान लाल रेगर और दोवड़ा पुलिस ने मामला शांत कर परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए राजी किया। पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
Daily Horoscope