कपूरथला। एक माह पूर्व हुई हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कस्बा भुलत्थ के मोहल्ला सलामतपुर निवासी करीब 38 वर्षीय महिला आशा की गत 14 अगस्त की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी थी।
पुलिस ने सवा महीने के बाद कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने महिला की हत्या के पश्चात शव को अस्पताल के पास जमा पानी में फेंक दिया था। एसएसपी राजेन्द्रसिंह ने बताया कि 14 अगस्त की दोपहर करीब 12 बजे आशा अस्पताल जाने का कह कर घर से चली गई। करीब एक घंटे बाद उन्हें पता चला कि उसकी बहु आशा की सरकारी अस्पताल की पिछली गली में अज्ञात लोगों ने हत्या कर शव को अस्पताल के पास जमा पानी में फेंक दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी सरबजीत सिंह उर्फ सोनू निवासी फर्नीचर बजार करतारपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से की गई पूछताछ के दौरान उसने स्पष्ट किया कि महिला आए दिन उसको परेशान करती थी जिसके चलते उसने महिला की हत्या कर दी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने हत्या के दौरान इस्तेमाल किए गए हथियार व मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिए है।
गुजरात के मोरबी में कारखाने की दीवार गिरने से 12 लोगों की मौत
वकील की हड़ताल के चलते ज्ञानवापी मामले की सुनवाई टली
दिल्ली हाईकोर्ट ने आठवीं कक्षा तक 'स्वास्थ्य एवं योग विज्ञान' को अनिवार्य करने की मांग वाली जनहित याचिका पर मांगा जवाब
Daily Horoscope