नई दिल्ली। भारत और यूएई दोनों बिना नाम लिए पाकिस्तान पर जमकर बरसे। गुरुवार को भारत-यूएई के साझा बयान में बताया कि दोनों पक्षों ने घृणा फैलाने और आतंकवादी मंसूबों को अंजाम देने के लिए समूहों से निपटने के प्रयासों का मुकाबला करने पर सहमति जताई। साथ ही ऐसे देश जिनके द्वारा चरमपंथ और धर्म का दुरुपयोग किया जाता है,
[@ हिमाचल कांग्रेस में छिड़ी राजनेताओं के रिटायरमेंट की जंग]
उनसे निपटने के प्रयासों पर भी सहमति जताई। भारत-यूएई ने आतंकवाद प्रायोजित करने के लिए धर्म के इस्तेमाल के कुछ देशों के प्रयासों की निंदा की। साथ ही इस समस्या से निपटने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने का संकल्प लिया।
पीएम नरेन्द्र मोदी और अबुधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बीच द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर व्यापक वार्ता हुई। वार्ता के बाद दोनों देशों ने एक व्यापक रणनीतिक भागीदारी समझौते और रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में एक दर्जन से ज्यादा समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे।
केंद्र सरकार कर रही आम आदमी की अनदेखी, अमीरों का कर्जा हो रहा माफ : प्रियंका गांधी
जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर के ग्रेनेड हमले में 12 से अधिक दुकानदार घायल, सीएम उमर अब्दुल्ला ने की निंदा
ऑस्ट्रेलिया में बोले विदेश मंत्री जयशंकर, 'पीएम मोदी के वादे को पूरा करने आया हूं'
Daily Horoscope