मंडी । राज्य सरकार प्रत्येक विद्यार्थी को घर द्वार के समीप गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है । यह जानकारी आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी ने रविवार को ग्राम पंचायत बैहना के अंतर्गत स्थित फिनिक्स पब्लिक स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि स्कूल के साथ सुकेती खड्ड मेंभू-संरक्षण विभाग के माध्यम से क्रेटवाल लगाई जायेगी ।स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार भी प्रदान किए ।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सरकारी शिक्षण संस्थानों के साथ-साथनिजी शिक्षण संस्थान भी शिक्षा के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि फिनिक्स स्कूल भी उनमें से एक शिक्षण संस्थान है । उन्होंने कहा कि फिनिक्स स्कूल द्वारा अनेक उपलब्धियां हासिल कीहैं, जिनको अर्जित करने में स्कूल प्रबंधन समिति की अहम भूमिका सदैव बनी हुई है । प्रकाश चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सृदृढी़करण पर बल दिया जा रहा है । । उन्होंने कहा कि हर दो किलोमीटर के दायरे में कोई न कोई शिक्षण संस्थान स्थापित है, जिससे शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को घर द्वार पर ही बेहतर उच्च शिक्षा प्राप्त हो रही है ।
प्रदेश में अब तक ४३ से अधिक डिग्री काॅलेज खोले गए हैं । उन्होंने कहा कि बल्ह विधानसभा क्षेत्र में भी अब तक के वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ३३ से अधिक स्कूल खोले अथवा स्तरोन्नत किए गए हैं । उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को मन लगाकर मेहनत के साथ शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए ताकि वर्तमान प्रतियोगिता के दौर में विद्यार्थी हर प्रकार की चुनौती के लिए सक्षम बन सकें । उन्होंने अध्यापकों तथा अभिभावकों का आह्वान किया कि वे भी छात्रों की रूची अनुसार उनको किसी एक क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें ।
उन्होंने स्कूल मैदान में बास्केटबाल फिल्ड का निर्माण करने के लिए एक लाख रूपये देने की घोषणा की । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसके लिए प्रकाश चौधरी ने अपनी ऐच्छिक निधि से १५ हजार रूपये देने की घोषणा की । स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की । स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने भी अपने विचार रखे तथा स्कूल की गतिविधियों व भविष्य संबंधी योजनाओं पर प्रकाश डाला ।कार्यक्रम में बल्ह कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय ठाकुर, महामंत्री महेन्द्र गुप्ता, स्कूल के संस्थापक ठाकुर सिंह चौधरी तथा विजय चौधरी, उपमंडलाधिकारी, ना०, बल्ह सिद्वार्थ आचार्य, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
देश के प्रथम राष्ट्रपति को दी गई आज श्रद्धांजलि
हंगामे के चलते लोक सभा, राज्य सभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11बजे तक स्थगित
रामलीला मैदान में किसान महापंचायत, कृषि मंत्री से की प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात
सुप्रीम कोर्ट ने OROP के एरिअर के भुगतान पर केंद्र के सीलबंद नोट को किया अस्वीकार
Daily Horoscope