बाड़मेर। अखिल भारतीय मालू जैन भाईपा समाज द्वारा नवनिर्मित संच्चियाय माता मन्दिर कुरजा की प्राण प्रतिष्ठा निमित्त 4 दिवसीय महोत्सव का आगाज शुक्रवार को हुआ। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
मालू जैन भाईपा समाज सच्चियाय माता प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के संयोजक मांगीलाल मालू व सहप्रवक्ता गौरव मालू ने बताया कि मालू गोत्रीय कुलदेवी संच्चियाय माता मन्दिर कुरजा के चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव वसीमालाणी रत्नशिरोमणि ब्रह्मसर तीर्थोद्वारक उपाध्याय प्रवर मनोज्ञसागर जी म.सा. व मुनिराज नयज्ञसागर म.सा. आदि ठाणा-2 की पावन निश्रा में 12 फरवरी को पण्डित हितेश भाई के वैदिक मंत्रोचार के साथ प्रतिष्ठा सम्पन्न होगी।
ये हुए आयोजन
संच्चियाय माता मन्दिर कुर्जा में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम दिन पंचकुण्डी यज्ञ के साथ हुआ आगाज।प्रवक्ता कपिल मालू ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम दिन प्रातः शुभ मुहुर्त में प्रायष्चित विधान-पंचाग कर्म,मण्डप प्रवेश,स्थापित देवता पूजन,अग्नि स्थापना,ग्रह पूजन,कुटिर यज्ञ,ग्रह होम,धान्या दिवस,शायन पूजन,व भव्य संध्या आरती का आयोजन किया गया।रात्रि में मुम्बई के सुप्रसिद्व संगीतकार नरेन्द्र वाणीगोता द्वारा भव्य भक्ति संध्या का आयोजन हुआ।भव्य संध्या आरती का आयोजन किया गया।इसी कडी में दिन में प्रवचन हाल में प्रतिष्ठा महोत्सव समिति द्वारा सुबह के नाश्ता व सुबह शाम नवकारसी के लाभार्थी परिवारो का बहुमान किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा,रिखबदास मालू,मांगीलाल मालू,भगवानदास मालू,मोहनलाल मालू,जगदीश मालू,नेमीचन्द मालू,रतन मालू,कल्पेश मालू,बाबूलाल मालू,आदि कई लोग उपस्थित थे।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुरानी का 88 साल की उम्र में निधन
मॉर्निंग हैडलाइंस : पश्चिमी बंगाल में भाजपा नेता राजू झा की गोली मार कर हत्या
क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार की हत्या में वांछित मुठभेड़ में ढेर
Daily Horoscope